Sawan Somwar Vrat 2023 Date : 2023 में सावन माह कब से शुरु हो रहा है, जानिए कब है सावन का पहला सोमवार
Sawan 2023 Date : Sawan Somwar Vrat 2023 Date : आषाढ़ मास की पूर्णिमा अर्थात गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन मास की शुरुआत हो रही है। 2023 में सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से हो रही है और समापन 31 अगस्त दिन गुरुवार को होगा। इस साल 2023 में अधिक मास यानी की मलमास आनेवाला है, जो की हर तीन साल में एकबार आता है, इस साल अधिक सावन मास होने की वजह से सावन मास कुल 59 दिनों तक रहेगा, और इसी वजह से सावन मास में 4 की जगह कुल 8 सोमवार आएंगे। सावन मास में भगवान शिव की पुजा अर्चना की जाती है और शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने का भी विशेष महत्व है। इस मास में भगवान शिव की आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
Sawan 2023 Date : 2023 में 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से सावन मास की शुरुआत हो रही है और सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। मान्यता है कि सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय मास है और इस पूरे महीने हर तरफ हरियाली खिल उठती है। इस मास में भगवान शिव की आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
Sawan Somwar 2023 Date : 2023 सावन सोमवार तारीख
आषाढ़ मास की पूर्णिमा अर्थात गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन मास की शुरुआत हो रही है। सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है और समापन 31 अगस्त को होगा।
साल 2023 के सावन सोमवार और उनकी तारीख
1. सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
2. सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 2023
3. सावन का तीसरा सोमवार - 24 जुलाई 2023
4. सावन का चौथा सोमवार - 31 जुलाई 2023
5. सावन का पांचवा सोमवार - 7 अगस्त 2023
6. सावन का छठवां सोमवार - 14 अगस्त 2023
7. सावन का सातवां सोमवार - 21 अगस्त 2023
8. सावन का आठवां सोमवार - 28 अगस्त 2023
Sawan Somwar 2023 Date : 2023 सावन सोमवार तारीख : शुभ योग के साथ पहला सोमवार
सावन मास के पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है और इस दिन रवि नामक योग पड़ रहा है। शास्त्रों में रवि योग के बारे में बताया गया है कि इस योग में किसी मंत्र की साधना अधिक फलदायी होती है। इस योग में मनोकामना सिद्धि के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप और शिव पुराण का पाठ बेहद लाभकारी रहेगा। साथ ही रवि योग में शिव परिवार की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन पंचमी तिथि होने की वजह से कुछ जगहों पर नाग पंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा। यानी इस दिन भगवान शिव के साथ उनके सेवक नाग की भी पूजा होगी। इस दिन भगवान शिव को कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, काले तिल, धतूरा, बेलपत्र, मिठाई आदि अर्पित करना चाहिए और विधिवत पूजा करनी चाहिए।
सावन मास का महत्व
शिव पुराण के अनुसार, सावन मास के सभी सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी कष्ट व परेशानी दूर होते हैं। सावन मास में अकाल मृत्यु दूर कर दीर्घायु की प्राप्ति के लिए तथा सभी व्याधियों को दूर करने के लिए विशेष पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सावन मास में भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र, शिव पुराण का पाठ, रुद्राभिषेक आदि करने से कर्ज, रोग, बाधा व परेशानी और शोक से मुक्ति मिलती है।
1 Comments
Each occasion has a dedicated stats sheet so that gamers can try to discover their very own edge, whereas the location run every day analysis items detailing where they believe winners might be found. Online Sports BettingNMobile Sports BettingNRetail Sports BettingYMinimum Age21+Retail sports activities betting https://casino.edu.kg/betmove.html became authorized in Maryland in December 2021, with the primary casino-based sportsbooks opening the identical month. This began with the BetMGM Sportsbook at the MGM National Harbor, adopted by Caesars Sportsbook at the Horseshoe Casino and the FanDuel Sportsbook at the Live! No matter the precise variety of groups, nevertheless, Chicago sports activities followers are {some of the|a few of the|a variety of the} best on the planet, and the addition of on-line sports activities betting is a lot as good} because it will get for the city’s general well-being.
ReplyDelete